क्रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल, गाडरवारा में जिला स्तरीय स्केटिंग एवं टेबल टेनिस टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

दिनांक 02 अगस्त 2025 को क्रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल, गाडरवारा में रोलर स्केटिंग, लाइनर स्केटिंग एवं ब्लॉक/जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया।इस आयोजन में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक खेल अधिकारी श्री अनुज जैन, अजय सोनी एवं आदित्य द्विवेदी की गरिमामयी उपस्थिति रही।प्राचार्या डॉ. वर्षा षिजू ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और खेलों में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की ऊर्जावान प्रस्तुतियां, अनुशासन, और टीम भावना ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। #CrayonInternationalSchool #DistrictLevelSkating #TableTennisTournament #SkatingChampionship #Sportsmanship #StudentEnergy #CrayonSports #GadarwaraEvents #BlockLevelSports #CrayonShines

क्रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल का ज़बरदस्त प्रदर्शन | नेटबॉल में तीनों वर्गों में जीत!

Crayon International School ने District Level Netball Competition में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को गौरवान्वित किया है: 🏅 Boys U-14 Team – Winner 🏅 Boys U-19 Team – Winner 🏅 Girls U-17 Team – Winner इन शानदार जीतों के साथ, हमारे 8 होनहार खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तर (Divisional Level) के लिए हुआ है। यह हमारी खेल शिक्षकों की मेहनत, बच्चों की लगन और स्कूल के खेल संस्कृति का प्रमाण है। 🎉 सभी खिलाड़ियों और कोचिंग टीम को ढेरों शुभकामनाएँ और बधाई!Crayon का नाम यूँ ही रोशन करते रहो! 🌟

क्रेयॉन के चैंपियंस – ताइक्वांडो में संभाग स्तर की उड़ान

क्रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल को गर्व है कि हमारे 6 प्रतिभाशाली छात्रों ने ताइक्वांडो में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर शानदार प्रदर्शन करते हुए संभाग स्तर (Divisional Level) के लिए चयन प्राप्त किया है। यह हमारी खेल प्रशिक्षिका प्रिया मैम के मार्गदर्शन और बच्चों की मेहनत का परिणाम है। 💐 बच्चों और प्रिया मैम को ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ!आप सभी ने हमारे स्कूल का नाम रोशन किया है। हम सभी को आप पर गर्व है। आगे भी ऐसे ही सफलता की ऊँचाइयों को छूते रहें। #CrayonInternationalSchool #TaekwondoChampions #ProudMoment #DistrictToDivision #Congratulations #SportsStars #CrayonShines

Sundervan Summer Camp 2025

🌞 Sundervan Summer Camp 2025 ✨ A Glimpse of Joyful Learning at Crayon International School, Gadarwara ✨ What a fantastic summer it’s been! From dancing feet 💃 to artistic hands 🎨, from swimming splashes 🏊‍♀️ to thrilling games 🏀— our young explorers learned, laughed, and lived every moment to the fullest! Sundervan wasn’t just a camp—it was a celebration of creativity, confidence, and childhood! 🌈 📸 Swipe to relive the magical moments! Videography: Click Here For Video