क्रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल, गाडरवारा में जिला स्तरीय स्केटिंग एवं टेबल टेनिस टूर्नामेंट का भव्य आयोजन
दिनांक 02 अगस्त 2025 को क्रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल, गाडरवारा में रोलर स्केटिंग, लाइनर स्केटिंग एवं ब्लॉक/जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया।इस आयोजन में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक खेल अधिकारी श्री अनुज जैन, अजय सोनी एवं आदित्य द्विवेदी की गरिमामयी उपस्थिति रही।प्राचार्या डॉ. वर्षा षिजू ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और खेलों में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की ऊर्जावान प्रस्तुतियां, अनुशासन, और टीम भावना ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। #CrayonInternationalSchool #DistrictLevelSkating #TableTennisTournament #SkatingChampionship #Sportsmanship #StudentEnergy #CrayonSports #GadarwaraEvents #BlockLevelSports #CrayonShines




