क्रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल, गाडरवारा में जिला स्तरीय स्केटिंग एवं टेबल टेनिस टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

दिनांक 02 अगस्त 2025 को क्रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल, गाडरवारा में रोलर स्केटिंग, लाइनर स्केटिंग एवं ब्लॉक/जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया।इस आयोजन में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक खेल अधिकारी श्री अनुज जैन, अजय सोनी एवं आदित्य द्विवेदी की गरिमामयी उपस्थिति रही।प्राचार्या डॉ. वर्षा षिजू ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और खेलों में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की ऊर्जावान प्रस्तुतियां, अनुशासन, और टीम भावना ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। #CrayonInternationalSchool #DistrictLevelSkating #TableTennisTournament #SkatingChampionship #Sportsmanship #StudentEnergy #CrayonSports #GadarwaraEvents #BlockLevelSports #CrayonShines

क्रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल का ज़बरदस्त प्रदर्शन | नेटबॉल में तीनों वर्गों में जीत!

Crayon International School ने District Level Netball Competition में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को गौरवान्वित किया है: 🏅 Boys U-14 Team – Winner 🏅 Boys U-19 Team – Winner 🏅 Girls U-17 Team – Winner इन शानदार जीतों के साथ, हमारे 8 होनहार खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तर (Divisional Level) के लिए हुआ है। यह हमारी खेल शिक्षकों की मेहनत, बच्चों की लगन और स्कूल के खेल संस्कृति का प्रमाण है। 🎉 सभी खिलाड़ियों और कोचिंग टीम को ढेरों शुभकामनाएँ और बधाई!Crayon का नाम यूँ ही रोशन करते रहो! 🌟

क्रेयॉन के चैंपियंस – ताइक्वांडो में संभाग स्तर की उड़ान

क्रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल को गर्व है कि हमारे 6 प्रतिभाशाली छात्रों ने ताइक्वांडो में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर शानदार प्रदर्शन करते हुए संभाग स्तर (Divisional Level) के लिए चयन प्राप्त किया है। यह हमारी खेल प्रशिक्षिका प्रिया मैम के मार्गदर्शन और बच्चों की मेहनत का परिणाम है। 💐 बच्चों और प्रिया मैम को ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ!आप सभी ने हमारे स्कूल का नाम रोशन किया है। हम सभी को आप पर गर्व है। आगे भी ऐसे ही सफलता की ऊँचाइयों को छूते रहें। #CrayonInternationalSchool #TaekwondoChampions #ProudMoment #DistrictToDivision #Congratulations #SportsStars #CrayonShines

Investiture Ceremony 2025

“Empowering Young Leaders | Crayon International School” Today, we proudly celebrate the Investiture Ceremony 2025 at Crayon International School — a day dedicated to honouring the new student leaders who will uphold the values, vision, and responsibilities of our institution. As the elected members of the Student Council take their oath of leadership, we mark the beginning of a journey filled with dedication, teamwork, and service. This solemn occasion is a reminder that true leadership begins with responsibility, discipline, and integrity. Let us come together to witness our students step into their new roles with pride and purpose. 📅 Date: 6th Aug 2025📍 Venue: Crayon International School Campus🎓 Theme: “Leaders are not born, they are made through action and service.” #CrayonLeadership #Investiture2025 #ProudMoment #crayoninternationalschool #crayonschoolgadarwara                 https://crayongadarwara.com/wp-content/uploads/2025/08/TEST-FINAL.mp4

Crayon International School Election Day 2025

“Leaders of Tomorrow – Chosen Today” Description:Join us for the grand celebration of democracy at Crayon International School as we conduct our Student Council Election Day 2025. This special event marks the culmination of a spirited campaign, where young leaders have showcased their vision, values, and voice. Witness our students participate in a transparent, fair, and vibrant electoral process that empowers them to make a difference in their school community. With ballot boxes ready and enthusiasm high, today we don’t just vote — we build the foundation of responsible leadership and active citizenship. 🗓️ Date: 28th july 2025📍 Venue: Crayon International School Campus🎓 Classes Involved: Grades [6 to 12th ] Let’s celebrate the power of student voice and leadership!#CrayonVotes2025 #FutureLeaders #StudentCouncilElection